मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2019 का क्रियान्वयन
ग्वालियर:- जिले में मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2019 का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं एवं महिला बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से “मलेरिया ऑफ-200” औषधि का चिन्हित ग्रामों में वितरण एवं अनुवर्ती की जाना है। मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम दो चरणों में आयोजि किया जायेगा। प्रथम चरण 3 अगस्त, 10 अगस्त एवं 17 अगस्त को तथा द्वितीय चरण 11 सितम्बर, 18 सितम्बर और 25 सितम्बर को होगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्व्यन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। अभियान में सम्मिलित कर्मचारियों का प्रशिक्षण 2 अगस्त को संबंधित उप स्वास्थ्य केन्द्रों व ग्रामों में किया जायेगा। प्रशिक्षण में बीएमओ द्वारा समस्त आशा कार्यकर्ताओं और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा अधीनस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण हेतु भेजा जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम संयुक्त रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी व जिला आयुष अधिकारी के नेतृत्व में चलाया जायेगा। कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से रोग प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक औषधि “मलेरिया ऑफ-200” का वितरण कर औषधिक की एक-एक खुराक निर्धारित तिथि में खिलाई जायेगी। इसके साथ ही निरंतर मॉनीटरिंग भी की जायेगी।