दूध डेयरियों को शहर से बाहर किया जायेगा
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि शहर के अंदर संचालित हो रहीं दूध डेयरियों के कारण गंदगी, सीवर समस्या और यातायात की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं के निदान हेतु शहर के अंदर संचालित सभी दूध डेयरियों को शहर से बाहर किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की दूध डेयरियों को शहर से बाहर किए जाने के संबंध में नोटिस जारी करें। इसके साथ ही जिन डेयरियों को नोटिस जारी किए जाएं, उनके बाहर लाल निशान भी अंकित किया जाए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि शहर के अंदर डेयरी संचालन की कोई अनुमति डेयरी संचालकों के पास नहीं है। बिना अनुमति के शहर के अंदर डेयरी संचालन करना नियम विरूद्ध है। ऐसे सभी संचालकों को नोटिस जारी कर अपनी डेयरी का व्यवसाय शहर के बाहर करने के निर्देश दिए जाएं।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को पिपरोली ग्राम में 30 – 35 बीघा जमीन डेयरी संचालन के लिए आवंटित की गई है। शहर के डेयरी संचालकों को डेयरी के लिए पिपरोली गांव में स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर दुग्ध संघ के माध्यम से डेयरी संचालकों का दूध क्रय करने की व्यवस्था पर भी निर्णय लिया जा सकता है।