a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeभोपालआईसोवा की भागीदारी – श्रीमती मोहंती सहित पदाधिकारियों ने रोपे 50 पौधे

आईसोवा की भागीदारी – श्रीमती मोहंती सहित पदाधिकारियों ने रोपे 50 पौधे

आईसोवा की भागीदारी – श्रीमती मोहंती सहित पदाधिकारियों ने रोपे 50 पौधे

भोपाल:- हरा-भोपाल- शीतल भोपाल अभियान में सभी वर्ग भागीदारी कर रहें हैं। आज आईएएस अधिकारी व्यावइस एसोसिएशन (आईसोवा) की अध्यक्ष श्रीमती नंदनी मोहंती ने पदाधिकारियों सहित शासकीय नवीन विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव श्रीमती निर्मला बुच ने भी वृक्षारोपण किया।
उल्लेखनीय है कि आईसोवा ने लगभग एक पखवाड़े पहले से ही वृक्षारोपण की तैयारियां स्कूल के बच्चों के साथ शुरू कर दी थीं। आईसोवा का ध्येय है कि सभी पौधे पेड़ बन जाएं। श्रीमती मोहंती और अन्य पदाधिकारियों ने यहां गुलमोहर, चम्पा, कनेर, नीम, सेमल, कचनार, गुलतुर्रा, आम, बेलपत्र, जामुन, आदि के लगभग 50 पौधे रोपे। यहां स्कूली बच्चों द्वारा पेड़ों के लिए गड्डों को सजाया गया था और उनमें गजब का उत्साह भी था।
पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये पौधों के रोपण के बाद विद्यार्थियों को इन पौधों के अलावा पूर्व से लगे पौधों की देखरेख के लिए स्कूल के विद्यार्थियों के चार समूह बनाए गए हैं। इससे बच्चों में हरियाली के प्रति जागरूकता आएगी।
प्रखर,प्रवीर,उमंग और उल्लास नाम के समूह के लिये विद्यालय के बगीचे की जमीन आवंटित की गई है और हर समूह के विदयर्थी आवंटित स्थान के पौधों की देखभाल करेंगे। यहां समूहवार एक-एक बोर्ड भी लगाया गया है जिसमें हर पौधे के नाम के साथ पौधे के गुण सूत्र का उल्लेख है। वर्ष के अंत मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले  बच्चों और समूह को पुरस्कार भी दिए  जाएंगे।
इस अवसर पर  आइसोवा की सचिव श्रीमती उदिता श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव श्रीमती गीता नरहरि,कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचि श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अनिता दास और हिना बोस भी उपस्थित थी। भोपाल कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, सीसीएफ श्री एस.के.तिवारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment