a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeसागरसोमवार एवं मंगलवार को होगी विभागवार समीक्षा:- संभागायुक्त आनंद शर्मा

सोमवार एवं मंगलवार को होगी विभागवार समीक्षा:- संभागायुक्त आनंद शर्मा

सोमवार एवं मंगलवार को होगी विभागवार समीक्षा:- संभागायुक्त आनंद शर्मा

सागर:- संभाग कमिश्नर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नर सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से माह के प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को विभागवार समीक्षा की जायेगी। जिसमें विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं, उनकी प्रगति एवं अन्य विभागीय योजना की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने संबंधित संभागीय अधिकारियों से यह अपेक्षा की है कि इस बैठक में वे स्वयं समुचित विभागीय जानकारी (फोल्डर) सहित उपस्थित रहें। यदि किन्ही कारणों से वे उपस्थित नहीं हो पा रहे हो तो तदाशय से कमिश्नर श्री शर्मा को व्यक्तिगत रूप से अवगत करायेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित न रहें अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
माह के प्रथम सोमवार को सुबह 11 से 1 बजे तक संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, नगर एवं ग्राम निवेश, संभागीय प्रदूषण नियंत्रक, संयुक्त संचालक उद्योग, सहायक श्रम आयुक्त, एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, माह के प्रथम मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं उपायुक्त आदिवासी विकास, संभागीय सेनानी नगर सेना एवं उपायुक्त आबकारी विभाग, माह के द्वितीय सोमवार को सुबह 11 से 1 बजे तक संयुक्त संचालक कृषि, संयुक्त संचालक उद्यानिकी विभाग, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा, उप संचालक मत्स्य उद्योग, प्रबंधक बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, माह के द्वितीय मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक संयुक्त पंजीयक सहकारिता, मण्डल प्रबंधक म.प्र. राज्य सहकारी विपणन, जिला खाद्य नियंत्रक, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन, संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड एवं संभागीय प्रबंधक एम.पी. एग्रो, माह के तृतीय सोमवार को सुबह 11 से 1 बजे तक मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लो.नि. विभाग पी.आई.यू., अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पी.आई.यू-1 एवं 2 तथा माह के तृतीय मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग, मुख्य अभियंता म.प्र. राज्य पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर की समीक्षा की जायेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment