नि:शुल्क दुग्ध परीक्षण शिविर आयोजित किए जायेंगे।
ग्वालियर:- ग्वालियर जिले में दूध में मिलावट की शिकायत के दृष्टिगत शहर के उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क दुग्ध परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में उपभोक्ता द्वारा क्रय किए जा रहे दूध की गुणवत्ता एवं मिलावट का नि:शुल्क परीक्षण उपभोक्ताओं के समक्ष किया जायेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ ने बताया कि उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में उपभोक्ता क्रय किए गए दूध में से 100 मिली. कच्चा दूध का सेम्पल लेकर शिविर में आ सकते हैं। उनके दूध का परीक्षण उनके समक्ष ही किया जायेगा। उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए 28 जुलाई को प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक जीवाजी चौक बाड़े पर शिविर आयोजित किया जायेगा। 29 जुलाई को ठाठीपुर पेट्रोल पम्प के पास, 30 जुलाई को माधौगंज थाना चौराहा, 31 जुलाई को ओम डिपो दीनदयालनगर पर शिविर आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार एक अगस्त को गांधी नगर डिपो, गांधीनगर, 2 अगस्त को मिलेनियम प्लाजा गोविंदपुरी और 3 अगस्त को बारादरी चौराहा मुरार पर प्रात: 7 से 10 बजे तक नि:शुल्क दुग्ध परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।