मुकाम तक पहुंचने की प्रेरणा ‘सुपर-30’
भोपाल:- कलेक्टर भोपाल श्री तरूण पिथोडे जिले के शासकीय विघालयों के विघार्थियों को होनहार बनाने की कोई कसर नहीं छोडते। भविष्य के सपनों को साकार करने की बच्चों की जन्मजात इच्छा को पूरा कैसे किया यह भी चुनौती है। इसी तरह की चुनौती से साक्षात हुए आज 11 “शासकीय स्कूलों के लगभग 500 विघार्थी। अल्पना और राज थिएटर में मौका था फिल्म सुपर-30 देखने का, और मुफत में फिल्म दिखाने का प्रबंध किया था कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने।
सभी छात्र-छात्राऐं फिल्म देखकर अति उत्साहित एवं प्रसन्न थे। कलेक्टर श्री पिथोडे के इस अनूठे प्रयोग से विघार्थियों की विशेष कक्षाओं में उपस्थित होने में न केवल रूचि बढेगी बल्कि वे कैरियर के प्रति जागरूक भी होंगें।
उल्लेखनीय है कि शासकीय स्कूलों में कक्षा 10 वीं 12 वीं के विधार्थियों के लिए नि:शुल्क विशेष कोचिंग की व्यवस्था कलेक्टर श्री तरूण पिथोडे के निर्देशानुसार गई है। अनेक विघार्थियों ने कलेक्टर को थैंक्स तो कहा ही साथ ही कहा कि वे तमाम अभावों और सीमित साधनों के बाबजूद कडी मेहनत से वह मुकाम हासिल करने का प्रयास करेंगे जो उन्होंने भविष्य के लिए सोचा है।