सीएम हैल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी:- अनुराग चौधरी
ग्वालियर:- सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली में विपरीत टिप्पणी दर्ज की जायेगी। हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को अटेण्ड न करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी काटा जायेगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में नगर निगम ग्वालियर की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निगम अधिकारी-कर्मचारियों को तत्परता से शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि सीएम हैल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इन प्रकरणों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री टी एन सिंह सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने नगर निगम आयुक्त एवं सीईओ जिला पंचायत को कहा है कि वे अपने-अपने यहां सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निराकरण कराएं। जो अधिकारी सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को अटेण्ड नहीं कर रहे हैं, उनका वेतन काटने की कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को सचेत किया है कि आगामी समीक्षा बैठक में अगर कोई शिकायत सीएम हैल्पलाइन में अटेण्ड करना न पाया गया तो संबंधित अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली में विपरीत टिप्प्णी दर्ज कराई जायेगी।