a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeभोपालपौधा-रोपण को जन-आन्‍दोलन बनाना होगा : कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव

पौधा-रोपण को जन-आन्‍दोलन बनाना होगा : कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव

पौधा-रोपण को जन-आन्‍दोलन बनाना होगा : कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव

भोपाल:-  कमिश्नर भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल को हर और शीतल बनाने के लिए वृक्षरोपण को जनअभियान बनाने का आग्रह किया है। श्रीमती श्रीवास्तव आज मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इका ई भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार भवन में आज “हरा भोपाल – शीतल भोपाल” अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रही थी। इस अवसर पर भोपाल कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और  डीआईजी  श्री इरशाद वली समेत प्रशासनिक अधिकारी  पत्रकारों ने पत्रकार भवन परिसर में पौधारोपण किया।
कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ – साथ ज़रूरी है कि इसकी पूरे समय देख भाल की जाये। उन्होंने कहा कि  ””हरा भोपाल-शीतल भोपाल”” अभियान में भोपाल में 11 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य है। इसके लिए पौधा-रोपण को जन-आन्‍दोलन बनाना होगा। शासकीय एजेंसियों के साथ सामाजिक संस्थानों के सहयोग और व्यक्तिगत पहल से ही यह संभव होगा। उन्होंने कहा कि कि पिछले 20 साल में भोपाल राजधानी क्षेत्र में वृक्षाच्छादन का क्षेत्र 66 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत रह गया है। इससे तापमान में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसे पूर्व की स्थिति में लाने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाने की आवश्यकता है। ””हरा भोपाल-शीतल भोपाल”” अभियान आरंभ होने से अब तक भोपाल में सादे पांच लाख से अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं। अभियान के क्रियान्वयन में शासकीय एजेंसियों की सक्रियता के साथ जन-समुदाय की सहभागिता और सक्रियता आवश्यक है। जन-सामान्य को अभियान से जोड़ने के लिए अभियान के क्रियान्वयन और प्रक्रियाओं को बहुत सरल बनाया गया है। राजधानी में 325 उद्यान, 6 हिल्स सहित सड़कों के किनारे, शैक्षणिक संस्थाओं की भूमि, कॉलोनियों में पौधा-रोपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पौधों को घर-घर पहुँचाने के लिये नगर निगम, साँची पार्लर, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सियों एवं होटल संचालकों की मदद ली जा रही है। भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने “हरा भोपाल – शीतल भोपाल” में पत्रकरों की भागीदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने जो पौधा लगाया है उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी अब मेरी है। मैं समय – समय इसकी देखभाल भी करूंगा। उन्होंने कहा कि पौधा-रोपण को जन-अभियान बनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।  उन्होंने पौधा-रोपण की दिशा में हो रहे प्रयासों को सकारात्मक रूप से प्रचारित-प्रसारित करने में सहयोग की मीडिया से अपील की। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि “हरा भोपाल – शीतल भोपाल” अभियान में पत्रकारों की भागीदारी पर्यावरण की रक्षा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि भवन निर्माण में पेड़ नहीं काटने पड़े। जरूरी होने पर कटने वाले पेड़ों की संख्या से दस गुना अधिक पौधे लगाना अनिवार्य किया जाए।
इस अवसर  बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment