डिजिटल इंडिया एवं वन इंडिया प्रोग्राम के तहत ग्वालियर जिले की वेबसाइट शुरू
ग्वालियर:- डिजिटल इंडिया एवं वन इंडिया प्रोग्राम के तहत एनआईसी द्वारा सभी जिलों की सुरक्षित, स्केपलेबल एवं सुगम्य वेबसाइट बनाने का बीड़ा उठाया गया है। इसी क्रम में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र ग्वालियर द्वारा जिले की वेबसाइट एडवांस टेक्नोलॉजी में समय-सीमा में विकसित कर लांच की गई। यह वेबसाइट भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुरूप तैयार की गई है। यह वेबसाइट देश के सभी राज्यों के सभी जिलों की वेबसाइटों की एक थीम के अनुरूप डिजाइन की गई है।
अनुराग चौधरी ने कहा कि यह वेबसाइट ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी में डिजाइन की गई है। इसके द्वारा शासन की योजनाओं एवं विभिन्न विभागों की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार आसानी से किया जा सकेगा। यह वेबसाइट द्विभाषी तैयार की गई है। इंग्लिश के अलावा हिंदी में भी समान रूप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत देश-विदेश में जिले की संस्कृति, जिले के टूरिस्ट एवं धार्मिक स्थलों, शासन की हितग्राहीमूलक योजनायें एवं विभिन्न विभागों की गतिवधियों एवं संपर्क विवरण आदि की जानकारी एक क्लिक करते ही मिल जायेगी। वेबसाइट द्वारा विभिन्न नागरिक सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ग्वालियर जिले के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जिनमें भौगोलिक, आर्थिक, उत्पादन, प्रशासनिक संरचना, जनसांख्यिकी, जिले का मानचित्र आदि की जानकारी आसानी से एक क्लिक पर प्राप्त की जा सकती है। फोटो गैलरी के अंतर्गत जिले के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक एवं धार्मिक क्षेत्रों के फोटो देखे जा सकते हैं।