मध्य प्रदेश मंत्रालय में 15 अगस्त से लागू होगा ई आफिस

मध्य प्रदेश मंत्रालय में 15 अगस्त से लागू होगा ई आफिस

भोपाल:-  सीएम कमलनाथ की अगुवाई में मध्य प्रदेश लगातार सुशासन की राह पर बढ़ता जा रहा है। विकास के पथ पर अग्रसर मध्य प्रदेश में जल्द ही ई ऑफिस सिस्टम लागू होने वाला है ,मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश के बाद इस पर काम शुरु कर दिया है। मध्य प्रदेश मंत्रालय में ई ऑफिस सिस्टम स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से लागू हो जाएगा ,यूएसए में सरकारी कामकाज इसी सिस्टम से चलते हैं।

ई ऑफिस सिस्टम लागू होने से अब मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी चाहें तो अपने घर से भी ऑफिस का काम निपटा सकेंगे ,इससे आने जाने में बर्बाद होने वाले समय की बचत भी हो जाएगी।  घर  से ज्यादा से ज्यादा फाइलों का निपटारा भी होगा, इसके साथ ही पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने जिस तरह से मध्य प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है, उससे कुछ बचत भी हो सकेगी. ऑफिस का खर्च कम होगा।

वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ई ऑफिस के तहत काम करने वालें अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महीने का टारगेट भी तय करने का निर्देश दिया है, जो भी अधिकारी या कर्मचारी समय से पहले टारगेट पूरा करेंगे, सरकार उन्हें पुरस्कृत करेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )