दोषी छात्रावास अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए – कमिश्नर श्री शर्मा
ग्वालियर:- संभागीय कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने जनजातीय कार्य विभाग की उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि जो छात्रावास अधीक्षक गलत तरीके से छात्र को छात्रावास में प्रवेश देने के मामले में दोषी पाए गए हैं, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रकरण की जाँच करा ली गई है, जिसमें अधीक्षक के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाए गए हैं। इसलिए संबंधित छात्रावास अधीक्षक पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने 7 दिवस में कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए। यह निर्देश कमिश्नर श्री शर्मा ने आज यहाँ मोतीमहल के मान सभागार में आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए।
इसी प्रकार कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने दतिया जिले की स्योड़ा तहसील के तहसीलदार की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश बैठक में उपस्थित दतिया के संयुक्त कलेक्टर को दिए। उक्त तहसीलदार द्वारा आदेश देने के बाद भी लम्बे समय से किसान की जमीन का सीमांकन नहीं किया गया है। इसलिए उक्त तहसीलदार की दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नर श्री शर्मा ने महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक को संभाग में निर्माणाधीन अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग के जिलों से आए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी सोमवार यानि 8 जुलाई को लंबित समय-सीमा पत्रों का निराकरण करें, अन्यथा उसके अगले सोमवार अर्थात 15 जुलाई को संबंधित जिले के कलेक्टर को टीएल बैठक में बुलाया जायेगा।