लक्ष्य से अधिक राजस्व की वसूली – आबकारी आयुक्त
ग्वालियर:- आबकारी विभाग की बैठक में वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली की जानकारी मांगी। जिस पर आबकारी आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि मई 2019 माह के लिए हमारा लक्ष्य 529 करोड़ का था, जिसके एवज में 17 प्रतिशत ज्यादा 606 करोड़ रूपय की वसूली की है। बैठक में उन्होने बताया कि मैं प्रतिदिन सभी जिलों की राजस्व वसूली की समीक्षा करता हूँ तथा जिस दुकान का रैवेन्यू वकाया है उसे तत्काल जमा कराता हूँ। इसके साथ ही आहता संचालन को लेकर मंत्री श्री राठौर ने निर्देश दिये कि सभी नियमो का पालन कराया जाये। इसके साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। वहीं बडे बडे उद्योगपतियों, व्यवसाईयों से सीएसआर मद से प्रदेश में समाजसेवा के कार्य कराएं जिससे आम लोगों को आवश्यक सुविधाएं मिल सकें।
बैठक में आयुक्त आबकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त श्री मुकेश नेमा, उपायुक्त श्री शैलेश सिंह, सहायक आयुक्त श्री रविन्द्र मानिकपुरी सहित सभी जिलों के जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे।