सफलता के दिये टिप्स कहा गुणवत्ता का रखें ध्यान
दमोह:- संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा एनआरएलएम के पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में पहुंचे, यहां प्रशिक्षण पा रही समूह की महिलाओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने इन महिलाओं से कहा कि सिलाई का काम आप लोग पूर्व से ही जानती है, इस आधुनिक मशीन में काम कर आपको समय की बचत होगी, आप सब सिलाई में गुणवत्ता और सिलाई का विशेष ध्यान रखें। समूह से जुड़कर ना केवल आपको रोजगार मिलेगा बल्कि आप सशक्त भी बनेंगे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर तरूण राठी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. गिरीश मिश्रा मौजूद रहे।
संभागायुक्त ने एनआरएलएम के अधिकारियों से कहा कि वे इन महिलाओं को स्कूली ड्रेस की सिलाई के साथ-साथ जबलपुर और आसपास के शहरों से सिलाई का काम दिलाने विभाग ब्रिज का काम करे। उन्होंने कहा संगठन में बहुत शक्ति है, श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से कहा समूह की महिलाओं को एकाउटिंग और फाईनेंस के बारे में बतायें और सिखलायें। महिलाओं से शिक्षा विषय पर चर्चा करते हुये कहा आप सब अपने बच्चों को खूब पढ़ायें। शिक्षित व्यक्ति विकास की दौड़ में सदैव अग्रीणी रहता है। श्री शर्मा ने महिलाओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने काम करने की बात भी कही।
ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में स्व-सहायता समूह की महिलाएं पॉवर ग्रिड द्वारा दी गई सिलाई की आधुनिक मशीनों से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। बाहर से आये प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एनआरएलएम की जिला समन्वयक मीना परते ने बताया यह आधुनिक मशीनें परम्परागत मशीनों की अपेक्षा कम समय में अधिक सिलाई करने में सक्षम है। जिले में 100 मशीनें समूहों हेतु मिली है, जिसमें से 12 मशीन दमोह में शेष मशीनें प्रत्येक ब्लाक में प्रशिक्षण केन्द्रों में मुहैया करा दी गई है। समूह की महिलाओं ने कहा अब हमारा आत्म विश्वास भी बढ़ा है, बैंक से लेन-देन स्वयं कर लेते हैं और परिवार के लोग भी हम पर, हमारे कामकाज पर विश्वास और सहयोग करने लगे है।
कार्यक्रम का संचालन एनआरएलएम के अधिकारी दिग्विजय पटैल और श्री शुक्ला ने किया तथा आभार जिला समन्वयक मीना परते ने व्यक्त किया।