वृक्षारोपण के संबंध में कलेक्टर ने की उद्योगपतियों से सहयोग की अपील
ग्वालियर:- जिले में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के साथ ही पौधों के बड़े होने के लिए जिले में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण शुद्ध हो सके। इसके लिए उन्होंने शासकीय अमले के साथ ही विभिन्न संगठनों को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की जिम्मेदारी सौंपी। है। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में जिले के उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने उद्योगपतियों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने एवं बड़े होने तक उनकी देखरेख करने की अपेक्षा की।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उद्योगपतियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा। इस पर उद्योगपतियों ने अपनी सहमति व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि पौधे लगाने के लिए उद्योगपतियों को खाली जगह दी जायेगी। जिसमें वे पौधे लगा सकेंगे। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की सभी उद्योगपति कम से कम चार माह तक पूरी तरह देखरेख करेंगे एवं पौधों की पशुओं से सुरक्षा करेंगे। उन्होंने लक्ष्मीगंज के पास एवं जलालपुर ट्रीटमेंट प्लांट के आस-पास वृक्षारोपण करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके लिए सभी उद्योगपतियों ने सहमति व्यक्त की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त सहित जेबी मंगाराम, सूनीपेच, सूर्या रोशनी एवं महाकाली फायर वर्क्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।