नालों की सतह पर हो रहे सी.सी कार्य को रूकवाया
ग्वालियर:- विधायक मुन्नालाल गोयल ने शनिवार को 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 45, 56, 57, 58, 59 क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर ओफो की बगिया सामुदायिक भवन पर जनदरबार लगाया । जिसमें क्षेत्रीय जनता एवं नगर निगम प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए । इस मौके पर क्षेत्र की महिलाओं ने जो कि बोतल में गन्दा पानी भर कर लाईं थीं । विधायक को दिखाया, जो कि पीने योग्य नहीं था । विधायक श्री गोयल ने नगर निगम अधिकारियों को पानी दिखाते हुए कहा कि यह पानी पीने योग्य नहीं है। इस पर उन्होंने पी.एच.ई अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिये । क्षेत्र की जनता ने शिकायत की कि सीवर लाईन एवं वाटर लाईन डालने के बाद सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । श्री गोयल ने निगम अधिकारियों से बरसात से पूर्व रोड का कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये तथा क्षेत्र की जनता ने चन्द्रवदनी नाका रोड पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों को ठीक करने की मांग की। श्री गोयल ने चन्द्रवदनी नाका कलारी से आमखो तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने चन्द्रवदनी नाका एवं रानीपुरा नाला का निरीक्षण किया तथा चन्द्रवदनी नाका श्मसान का भी दौरा किया । इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने श्मसान में वाटर कूलर एवं टीनशेड निर्माण के लिये विधायक निधि से 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृति प्रदान की तथा नगर निगम निधि से टीनशेड एवं पार्क निर्माण कराये जाने के निर्देश भी दिए।