मध्य प्रदेश शासन के समस्त कार्यालयों के सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित
भोपाल:- मध्य प्रदेश शासन के समस्त कार्यालयों के सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया है। मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश के अनुसार कार्यालयों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान डिस्पोजेविल प्लास्टिक वस्तुऐं, प्लास्टिक कैरी बैगस, फूट पैकेजिंग, प्लास्टिक फ्लावर पोर्ट, बेनर, झंडे, पेट वाटल्स, कटलरी प्लेट, कप, गिलास, स्टॉप, फोर्कस, स्पूनस, पाउच, सेसे आदि तथा थर्माकॉल से निर्मित सजावट एवं अन्य सामान का प्रतिबंधित किया गया है।