किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए:- बी एम शर्मा
ग्वालियर:- ग्वालियर संभाग में किसानों से उपार्जन के रूप में खरीदे गए गेहूँ चना एवं सरसों का शतप्रतिशत परिवहन कर भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने शुक्रवार को मोतीमहल के मानसभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में गेहूँ उपार्जन के साथ दस्तक अभियान, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की गई।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने समीक्षा बैठक में कहा है कि ग्वालियर संभाग में किसानों से उपार्जन किए गए गेहूँ का शतप्रतिशत भण्डारण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही किसानों को समय पर भुगतान भी मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। ग्वालियर संभाग में 84 हजार 271 किसानों से 7 लाख 4 हजार 921 मैट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। जिसमें 6 लाख 84 हजार 34 मैट्रिक टन का परिवहन कर लिया गया है। शेष खाद्यान्न का भी परिवहन कर भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार किसानों को भुगतान की स्वीकृत राशि 1160 करोड़ 65 लाख में से 1014 करोड़ 3 लाख का भुगतान किया जा चुका है, शेष राशि के भुगतान की कार्रवाई भी समय-सीमा में सुनिश्चित की जाए।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने दस्तक अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 10 से 20 जून तक दस्तक अभियान सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया, डायरिया, कुपोषण, एनीमिया, जन्मजात विकृति आदि की पहचान एवं प्रबंधन किया जायेगा। अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए बच्चों का चिन्हांकन सबसे जरूरी कड़ी है। संभाग के सभी जिलों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन 7 जून तक अनिवार्यत: कर लिया जाए। चिन्हांकन के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा है कि स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग मिलकर दस्तक अभियान में प्रभावी कार्रवाई करें। अभियान के लिए स्वस्थ ग्राम सभा का आयोजन भी किया जायेगा। अभियान की जानकारी सभा में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर मजरे-टोलों में कोई बच्चा न छूटे, यह सुनिश्चित किया जाए।
बिजली विभाग की समीक्षा
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बिजली विभाग की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि घोषित कटौती के बाद भी अघोषित कटौती नहीं होना चाहिए। बिजली विभाग जो भी मेंटेनेन्स का कार्य कर रहे हैं, उसकी सूचना आमजनों को भी समय रहते अनिवार्यत: दी जाए। किन्हीं कारणों से बिजली अवरूद्ध होती है तो उसे तत्परता से चालू करने की कार्रवाई भी बिजली विभाग के अधिकारी करें। मेंटेनेन्स के जो भी कार्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं, उनको समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनों को जानकारी दी जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एक हजार बिस्तर, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग कर समय-सीमा में कार्य कराया जाए। इसके साथ ही जयारोग्य चिकित्सालय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित किया जाए। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके परिजनों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस पर निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। श्री बी एम शर्मा ने बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में 24 घंटे बिजली रहना चाहिए। इसके लिए जनरेटर आदि की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं।