उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं का सम्मान

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं का सम्मान

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं का सम्मान किया। निधि कोटिया एवं अनीषा आर्य ने 12वीं परीक्षा में 84.4 एवं 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। दोनों ही छात्राओं को डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान नईदिल्ली की ओर से 50 – 50 हजार रूपए की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है।


कलेक्टर श्री चौधरी ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में दोनों छात्राओं को शिक्षा विभाग की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों ही छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि खूब पढ़ें और खूब बढ़ें। अध्ययन के क्षेत्र में कोई भी परेशानी हो तो अवश्य बताएं। आपको हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )