तोमर ने किया सीवर निर्माण कार्य का भूमिपूजन
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। आम जनों को पानी, सीवर और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध हों, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं तत्पर हूँ। क्षेत्र की समस्याओं के बारे में आप मुझे बतायें। मैं उनका निदान करूंगा। आपका सेवक आपके पास आया है। आपके क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूँगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को अमृत परियोजना के तहत बाबा कपूर की दरगाह के पास वार्ड-10 में घासमंडी से पुलिस चौकी होते हुए स्वर्ण रेखा तक सीवर नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है, नाले की लम्बाई 1200 मीटर तथा 35 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कार्य का भूमिपूजन किया।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने मुझे चुनकर जिम्मेदारी सौंपी है। मैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए क्षेत्र की समस्याओं का निदान कराऊँगा। क्षेत्र में पानी, सीवर एवं सड़क की समस्याओं का निदान शीघ्र होगा। इसके लिए कार्य स्वीकृत हो गए हैं। जिनका परिणाम भी हमें शीघ्र देखने को मिलेगा।