जन-सुनवाई में पहुँचे सैंकड़ों आवेदक
ग्वालियर:- चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मंगलवार को जन-सुनवाई हुई। जन-सुनवाई में सैंकड़ों आवेदक अपनी समस्यायें लेकर पहुँचे। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनीं और अधिकांश मामलों में मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने आवेदकों से उनके आवेदन लेते हुए समस्या जानी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बहोड़ापुर क्षेत्र की निवासी श्रीमती मीना शाक्य ने अधिक बिजली बिल आने की समस्या बताई। वहीं एक आवेदक ने बताया कि हाईटेंशन लाइन से उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके इलाज में बहुत अधिक धनराशि खर्च हो रही है। इस पर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने एमपीईबी के अधिकारी को तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वहीं महिला मीना शाक्य के आवेदन पर तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार मुरार निवासी सूरतराम पाल ने बताया कि उसे राशनकार्ड से राशन मिलना बंद हो गया है। इस पर निर्देश देते हुए खाद्य अधिकारी को 50 किलो राशन आवेदक को दिलाने के निर्देश दिए। जन-सुनवाई में अर्चना अहिरवार ने छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत की। इस पर तत्काल ट्रायबल विभाग के अधिकारी को कहा कि अभी तक छात्रा का पेमेन्ट क्यों नहीं हुआ है, इसकी जानकारी दें।
जन-सुनवाई में आवेदक रोजगार, अतिक्रमण, वृद्धावस्था पेंशन, खाद्यान्न् न मिलने, छात्रवृत्ति, सीमांकन, आर्थिक सहायता, विद्युत बिल, अनुकम्पा नियुक्ति आदि की समस्या लेकर पहुँचे। लगभग 100 आवेदनों में से आधे से अधिक आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। कुछ मामलों में आवेदकों को समय देते हुए आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्या का निराकरण तत्काल किया जायेगा।
तीन बुजुर्गों को मिली रेडक्रॉस से आर्थिक मदद
जन-सुनवाई में गदाईपुरा निवासी श्रीमती प्रेमवती, द्वारिकाप्रसाद राठौर, माधौनगर निवासी सावित्री जाटव पेंशन संबंधी शिकायत लेकर पहुँचे। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उनकी समस्या सुनकर तत्काल रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता दी और जल्द पेंशन शुरू कराने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए लगाईं कुर्सियां
जन-सुनवाई में बड़ी संख्या में वरिष्ठजन भी अपनी समस्या लेकर आए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए कुर्सियां लगवाईं। ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव खेमरिया को निर्देश दिए कि जन-सुनवाई में दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर रखवाएं और उन्हें लाने-लेजाने के लिए दो वॉलेन्टियर भी जन-सुनवाई हॉल में उपस्थित रहें।
समस्या लेकर आए आवेदकों को पिलाई चाय
जन-सुनवाई में आवेदकों की लम्बी लाईन थी। आवेदक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। कुछ आवेदक जन-सुनवाई कक्ष के बाहर भी बैठे थे। सभी आवेदकों को चाय और बिस्किट भी दिए गए। एक महिला आवेदक अपने बच्चे का स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन लेकर कलेक्टर श्री चौधरी के पास पहुँची। वह अपने बच्चे को साथ लेकर आई थी। कलेक्टर ने बच्चे को चॉकलेट दी।
लेबर ऑफीसर को नोटिस देने के निर्देश
जन-सुनवाई में अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। परंतु श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं थे। उन्होंने फोन करके बुलाया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने श्रम विभाग के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।