सीएम हैल्पलाइन, टीएल सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा
ग्वालियर:- सभी एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी यह ध्यान दें कि कार्यालयों को स्वच्छ रखें। कार्यालय गंदे नहीं दिखना चाहिए। स्टाफ का भी कार्य विभाजन करें। कार्यालय में अलमारियों में फाइलें एवं रिकॉर्ड को व्यवस्थित करके रखा जाए। साथ ही वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजनों के लिए कुर्सी रखवाएं, ताकि काम के लिए आने वाले लोगों को असुविधा न हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को आयोजित बैठक में दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक अंतर विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समय-सीमा में एल-1 स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने निर्माण कार्य वाले विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू सहित निर्माण कार्य वाले अन्य विभाग अगली बैठक में पिछले तीन वर्षों में तैयार की गई बिल्डिंग्स की सूची प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने महिला सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को शासकीय बिल्डिंग अथवा स्कूलों में शिफ्ट किया जा सकता है। इसमें जहाँ कहीं संभव है उन आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित करके कार्य को पूरा करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव शर्मा ने बताया कि जिले में कुछ प्राथमिक माध्यमिक शालाओं का मॉडल स्कूल के रूप में उन्नयन किया जा रहा है। इसके तहत चीनौर में स्मार्ट क्लास तैयार की गई है। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा है कि इस मॉडल पर पूरा वर्कआउट करें। स्कूलों का चयन उपयोगिता एवं लोगों तक पहुँच के आधार पर हो। इसमें एनजीओ को भी शामिल कर सकते हैं।