17 को नोटिस, 2 निलंबित एवं 3 की सेवा समाप्त

17 को नोटिस, 2 निलंबित एवं 3 की सेवा समाप्त

ग्वालियर:- विद्युत सप्लाई में अनियमितता बरतने के आरोप में विद्युत विभाग द्वारा 22 कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसमें 17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, 2 को निलंबित एवं 3 की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की गई है। कनिष्ठ यंत्री बीके ध्रुवे, सौरभ सिंह भदौरिया, आनंद चौरसिया, संजीव कुमार श्रीवास्तव, गौरव मंडलोई, अंशु कुमार सक्सेना, मुकेश कुमार गुप्ता, एसके गुप्ता, बीपी विश्वकर्मा, लाईन हेल्पर भैया लाल, लाईन मेन कैलाश पाल, लाईन हेल्पर भगवान सिंह बघेल, श्री कृष्ण कुशवाह को कारण बताओ नोटिस दिया गया है जबकि कनिष्ठ यंत्री हीरा लाल लखोरे, लाईन मेन जगन सिंह कुशवाह को निलंबित किया है और आउट सोर्स कर्मचारी अरविंद सेन, इसद खान एवं रामनिवास कुशवाह की सेवा समाप्त की गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )