अधिकारियों को निर्देश कार्यालयों को रखें व्यवस्थित:- कलेक्टर
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से उनकी कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। उसी तारतम्य में सोमवार को आयोजित बैठक में कुछ अधिकारियों के प्रेजेंटेशन देखे। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि प्रभावी कार्य होना चाहिए। जरूरतमंद एवं पात्र लोगों तक सेवाएं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई एवं फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कलेक्ट्रेट में कई विभागो के कार्यालय हैं सभी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें और सभी रिकॉर्ड एवं फाइलें व्यवस्थित करें। निरीक्षण के दौरान यदि कमियां मिलती हैं तो कार्यवाही होगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, श्री रिंकेश वैश्य, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सोमवार को आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में भी साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, काम के लिए आने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था, पूछताछ केन्द्र एवं कैंटीन को व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा है कि अपने स्टाफ के सभी सेक्शन का काम निर्धारित करें। कलेक्ट्रेट के आस-पास बड़ा एरिया है यहां वृक्षारोपण करके कैंपस को ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित कर सकते हैं। आगामी 3 जून को होने वाली टीएल में सभी अधिकारी इस संबंध में अपना प्रजेंटशन दें।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के प्रजेंटशन को देखकर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि छात्रावासों में बच्चों के लिए इस प्रकार का वातावरण तैयार किया जाए जो उनके विकास में सहायक बनें। बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में दूध को शामिल किया जाए।
छात्रावासोंकी दीवारों पर महान व्यक्तियों के चित्र एवं संघर्ष कर बडी उपलब्धि प्राप्त करने वाले लोगों की प्रेरणादायी कहानियां लगाई जाएं ताकि बच्चे इनसे प्रेरित हों। सभी एसडीएम से भी कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में स्थित छात्रावासों का निरीक्षण करें।
चार अधिकारियों को नोटिस एवं एक की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने टीएल बैठक में समीक्षा करते हुए काम में लापरवाही दिखने पर चार अधिकारियों को नोटिस एवं एक की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार दिखना चाहिए। केवल कागजों में काम ना दिखे । इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अस्पतालों में सही इलाज मिले। मुरार जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं के लिए सही व्यवस्था ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन व सीएमएचओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। खेल अधिकारी बिना सूचना दिए बैठक से अनुपस्थित थे। इसलिए खेल अधिकारी को भी नोटिस दिया जाएगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन सहित समय सीमा पत्रों की समीक्षा की। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी से पूछने पर वह एक पत्र के संबंध में जानकारी नहीं दे पाये। इस पर कलेक्टर श्री चौधरी ने नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार एमपीआरडीसी के अधिकारी की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। रतनगढ माता मंदिर वाली सडक का निर्माण लंबे समय से पेंडिंग है। एमपीआरडीसी के अधिकारी से पूछने पर बताया कि इसमें वन विभाग का भी मामला है परंतु इतने दिनों से अधिकारी द्वारा इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई इसके कारण काम अभी तक लंबित है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।