एमपी बोर्ड कक्षा-10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 15 मई को
ग्वालियर:- माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा बुधवार 15 मई को कक्षा-10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष-2019 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। जिले में बड़ी संख्या में कक्षा-10वीं व 12वीं की परीक्षा में बच्चे शामिल हुए थे। जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों से यह अपील की गई है कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम केवल एक परीक्षा तक सीमित है। जीवन में आगे बढ़ने के अनेक अवसर हैं। बोर्ड परीक्षा के परिणाम के आधार पर बच्चों की क्षमता का आंकलन नहीं किया जा सकता। इसलिए परिणाम कुछ भी हो, निराश होने की आवश्यकता नहीं है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा रूक जाना नहीं योजना संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से कक्षा-10वीं एवं 12वीं के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आता है, तो वे रूक जाना नहीं योजना के माध्यम से पुन: जून माह में मध्यप्रदेश ओपन बोर्ड के माध्यम से आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।