7 हजार 5 सौ की लाहान जप्त
भिण्ड:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव की घोषणा उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार के निर्देशन में जिला आवकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी के सतत मार्गदर्शन में आबकारी दल द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय, निर्माण, चोर्यनयन व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड श्री डीएन त्रिवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 12 मई 2019 को वृत गोहद क्षेत्र में बेसली नदी के किनारे से 150 लीटर लाहान जप्त की गई। जप्त लाहान को मौके पर नष्ट कर सैम्पल लिया गया। जप्त लाहान की बाजारू कीमत 7500 रूपये आंकी गई। प्रतिबंधित कार्यवाही में म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।