स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर दो चिकित्सकों को नोटिस

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर दो चिकित्सकों को नोटिस

ग्वालियर:-  स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। शुक्रवार को डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एस एस भूषण एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना अग्रवाल ने दोपहर 12.30 बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोड़ापुर का भ्रमण किया । जिसमें अस्पताल पर ताला लगा मिला। इस पर अस्पताल के प्रभारी डॉ. के पी अग्रवाल को नोटिस दिया जायेगा।
टीम द्वारा प्रसूति गृह लक्ष्मीगंज का भ्रमण किया गया तो उन्होंने पाया कि एक प्रसूता का प्रसव के बाद स्वास्थ्य खराब हो रहा था तब डॉ. अर्चना अग्रवाल ने स्टाफ नर्स हेमलता भदौरिया से उसके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की। उस समय ममता शुक्ला भी मौजूद थीं। डॉक्टर द्वारा स्टाफ के काम की निगरानी नहीं की जा रही है। इस कारण डॉक्टर को भी नोटिस दिया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )