निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
ग्वालियर:- लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए ग्वालियर जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। ग्वालियर जिले में मतदान के लिए उपलब्ध बल के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय सहित फ्लैग मार्च किया गया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गुरूवार को देर शाम कुम्हरपुरा से मुरार तक फ्लैग मार्च निकाला गया। 500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में केन्द्रीय पुलिस बल एवं जिला पुलिस बल के जवान और अधिकारी शामिल हुए। ग्वालियर जिले में निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।