
अधिकारी कर्मचारी 10 मई तक प्राप्त कर सकेंगे ईडीसी
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी-कर्मचारियों को ईडीसी (निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र) का वितरण किया जा रहा है, ताकि सभी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। ईडीसी प्राप्त करने की तिथि अब 10 मई तक कर दी गई है।
ईडीसी का वितरण समस्त 6 विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को 7, 8 व 9 मई को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। जबकि शेष ईडीसी 10 मई को एमएलबी कॉलेज में वितरित किये जायेंगे। पुलिस व अन्य कर्मचारी जिन्होंने ईडीसी के लिए आवेदन किया है, वह अनिवार्य रूप से अपना ईडीसी प्राप्त करें।
ईडीसी के आधार पर कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल के मतदान केन्द्र पर मतदान कर सकेंगे। कर्मचारी अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज अथवा ड्यूटी आदेश दिखाकर ईडीसी प्राप्त कर सकेंगे।
CATEGORIES चुनाव स्पेशल