लोकतंत्र का पर्व महान, गर्व से करें सब मतदान

लोकतंत्र का पर्व महान, गर्व से करें सब मतदान

ग्वालियर:-  लोकसभा निर्वाचन लोकतंत्र के इस त्यौहार में मतदाताओं की अनिवार्य रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु शतप्रतिशत मतदान हो सके, इसके लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में रविवार को जनपद पंचायत डबरा की ग्राम पंचायत जौरासी, मकोड़ा, कल्याणी, बोना व टेकनपुर में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
सीईओ जनपद पंचायत डबरा श्री कुलदीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उक्त रैली में अधिकारी-कर्मचारियों सहित ग्राम के युवा वर्ग ने सम्मिलित होकर लोभ लालच से नहीं डरें निर्भीक होकर मतदान करें” एवं “मतदान करना हमारा अधिकार है” आदि नारों का उदघोष कर ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए गली-गली भ्रमण किया। एक स्थान पर एकत्रित ग्रामीणों ने मतदान करने का संकल्प लिया। इस अभियान में खण्ड पंचायत अधिकारी श्री पदम सिंह, पंचायत समन्वय अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, पंचायत सचिव सहित ग्रामीण जनों ने अपनी भागीदारी की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )