a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलकलेक्टर ने लिया मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा

कलेक्टर ने लिया मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा

कलेक्टर ने लिया मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा

ग्वालियर:-  लोकसभा निर्वाचन-2019 मतदान के लिये उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) व वीवीपैट मशीनें एमएलबी कॉलेज में रखी गई हैं। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहाँ पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मशीनों को रखा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने बुधवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही विधानसभा क्षेत्रवार मतदान सामग्री वितरण के लिए की जा रही तैयारियों को भी देखा। मालूम हो मतदान सामग्री का वितरण 11 मई को किया जायेगा। इसी दिन मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दल रवाना होंगे।
एमएलबी कॉलेज से ही मतदान दलों को सामग्री वितरित की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि मतदान दलों को सामग्री वितरण वाले दिन यहाँ सभी व्यवस्थाएं रहें। संबंधित एआरओ पहले से ही व्यवस्था पर निगरानी करें। कोई कमी हो तो उसे अभी सुधार लें। अब मतदान का समय नजदीक है। सामग्री वितरण व्यवस्था महत्वपूर्ण है।


जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम अपर आयुक्त श्री दिनेश शुक्ला, एसडीएम श्री सी बी प्रसाद, श्री राघवेन्द्र पाण्डेय व श्री अशोक चौहान तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
विदित हो जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1727 मतदान केन्द्र हैं। इनमें से विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 273, ग्वालियर में 313, ग्वालियर पूर्व में 334, ग्वालियर दक्षिण में 286, भितरवार में 266 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) में 255 मतदान केन्द्र हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment