“रन फॉर डेमोक्रेसी” का हुआ आयोजन

“रन फॉर डेमोक्रेसी” का हुआ आयोजन

ग्वालियर:- “मतदान का त्यौहार आया, आओ मिलकर करें मतदान” के नारों के साथ लोकसभा निर्वाचन-2019 में शतप्रतिशत मतदान के उद्देश्य से आयोजित “रन फॉर डेमोक्रेसी” में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई। प्रात: 8 बजे बाल भवन से फूलबाग मैदान तक हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने मतदान की अपील के लिए दौड़ लगाई।


जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “रन फॉर डेमोक्रेसी” का आयोजन मंगलवार को किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन और सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने दौड़ का नेतृत्व किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने दौड़ के प्रारंभ में और समापन अवसर पर आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी। हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाया।


फूलबाग मैदान पर दौड़ के समापन पर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकगणों को मतदान की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा कि जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं वे 12 मई को अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके साथ ही जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की आयु के नहीं हो पाए हैं वे अपने अभिभावकों और अपने घर के आस-पास के नागरिकों को मतदान के दिन मतदान हेतु प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की स्वतंत्रता है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )