टी.एल.बैठक में कलेक्टर की हिदायत
भोपाल:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्रीमती तन्वी हुड्डा को निर्देशित किया है कि निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवकों को तत्काल कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की सातों विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को कहा कि मतदान केन्द्रों का स्वयं निरीक्षण कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाता पर्ची यथा समय देकर इस कार्य की रोज समीक्षा करें। उन्होंने का कि जिन मतदान केन्द्रों पर पर्दानशी मतदाताओं की संख्या अधिक हो वहां कम से कम एक महिला कर्मी की ड्यूटी अनिवार्यत: लगाई जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को ईडीसी जारी होने के पश्चात मार्क कॉपी बनाना प्रारंभ करें तथा मार्क कॉपी बनाने के पश्चात कोई भी ईडीसी जारी न किया जाना सुनिश्चित करें।