जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने किया ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण
ग्वालियर:- जिले की जनपद पंचायत घाटीगाँव के अंचल का शनिवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बन्हेरी में जन सहयोग से चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया और पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र में पौधरोपण का भी अवलोकन किया। ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुँचकर रिकॉर्ड का अवलोकन करते हुए समस्त पंजियों का संधारण नियमित रूप से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत सचिव को स्थल पर छाया, प्रकाश, गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल के लिए पर्याप्त रूप से मटके रखे जाने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए।
श्री वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा की और आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अपने अधिकार का उपयोग करते हुए अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्री बी एस हँस, सहायक यंत्री श्री महेश दत्त शर्मा सहित उपयंत्री ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत पाटई में शासकीय विद्यालय आयुर्वेदिक औषधालय एवं मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया एवं ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। पाटई आयुर्वेदिक औषधालय भवन का जीर्णोद्धार करने के निर्देश सहायक यंत्री को दिए। ग्राम पंचायत आरोन पर स्थित आदिवासी बालक आश्रम का निरीक्षण किया ।
सीईओ श्री वर्मा द्वारा जनपद पंचायत सभागार में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में सीईओ श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे तथा होने वाली मौसमी बीमारियों पर विशेष नजर रखें, उसकी रोकथाम हेतु तत्काल सूचित करें। मतदान केन्द्र पर छाया, फर्नीचर, पेयजल, प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं। समस्त उपयंत्रियों को उनके प्रभार क्षेत्र में जन सहयोग से एक-एक तालाब गहरीकरण का कार्य एवं सामुदायिक वृक्षारोपण कराए जाने के लक्ष्य दिए।