बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यों को नोटिस
ग्वालियर:- सोमवार को जिले के समस्त 140 हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्यों, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव शर्मा ने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बैठक में कन्या विद्यालय भितरवार, निरावली, चीनौर, मोहनगढ़ एवं करहिया से प्राचार्यों की जगह प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने वर्ष 2019-20 में स्कूलों में नामांकन एवं मैपिंग की समीक्षा की और जिन स्कूलों का मैपिंग का प्रतिशत जिले के औसत से भी कम था। उन प्राचार्यों को दो दिन में शतप्रतिशत कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा महाविद्यालय से श्री आर के उपाध्याय भी बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने कहा है कि इस वर्ष बीएड में अधिक से अधिक शिक्षकों को प्रोत्साहित कर प्रवेश कराया जाए। ऐसे शिक्षक जो डीएड हैं और आगे बीएड करना चाहते हैं, सभी प्राचार्य ऐसे शिक्षकों की सूची बनाकर 5 मई तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजें।
बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान में भी स्कूलों की भूमिका के संबंध में चर्चा की गई। सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में कक्षा-11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के साथ पोस्टर, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा प्रदान किए गए डिजाइन के अनुसार प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्स आदि लगवाएं। सभी संकुल प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी को उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए हैं।