मतदाता जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली, कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली, कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली को रवाना किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में 11 सदस्यीय टीम में अमित कालरा, वीरेन्द्र झाझरिया, चेतन खण्डूजा, हिमांशु गुप्ता, मिताली दत्ता, मोहित गौतम, निरंजन गुर्जर, प्रखर भदौरिया, प्रतीक पाठक, राजेन्द्र ललवानी एवं सुबोध टंडन का नाम शामिल है।
मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर यह रैली 300 किलोमीटर की यात्रा करेगी। रैली मतदाता जागरूकता के नारों के साथ ग्वालियर से आगरा तक जायेगी। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप के सह नोडल श्री राजीव सिंह भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )