आबकारी दल द्वारा दो हजार से अधिक की मदिरा लहान पकड़ी
भिण्ड:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव की घोषणा उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के उपरांत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार के निर्देशन में जिला आवकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी के सतत मार्गदर्शन में आबकारी दल द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय, निर्माण, चोर्यनयन व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड श्री डीएन त्रिवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 20 अप्रैल 2019 को वृत्त भिण्ड क्र.1 में संयुक्त दबिस की कार्यवाही के दौरान आनन्द शर्मा निवासी अकोडा से 24 पाव (4.32 बल्क लीटर) देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई एवं एक अन्य आरोपी से 12 पाव (2.16 बल्क लीटर) देशी मदिरा प्लेन बरामद किया गया। प्रतिबंधित कार्यवाही में म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) अंतर्गत 3 मामले पंजीबद्ध किए गए है तथा जप्त मदिरा एवं लहान की अनुमानित बाजारू कीमत 2700 रूपए आंकी गई है। छापामार कार्यवाही में आबकारी दल प्रभारी उप निरीक्षक राव कोकसिंह खेंगार, उप निरीक्षक नीरज त्रिवेदी, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, हरेन्द्र सिंह मावई, अजीत यादव, बल में आरक्षक हरिओम शर्मा, उपेन्द्र सिंह, शिरोमणि सिंह एवं नगर सैनिक बल में दिनेश दुबे का सहयोग एवं अपराध पकडने में अहम भूमिका रही है। आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही निरंतर जारी है।