आयुर्वेदिक चिकित्सालय में प्रसव सुविधा बंद
ग्वालियर:- जिले के शासकीय स्वशासी आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में लगभग छः महीने से प्रसव सुविधा बंद है।जबकि अधीक्षक ने इस बारे में अवगत नहीं कराया है।इसे कार्य में लापरवाही मानते हुए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अधीक्षक से इस संबंध में स्पष्टीकरण माँगा है और तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा अधीक्षक के विरुद्ध करवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री चौधरी ने इस सप्ताह आयोजित टी एल बैठक में जिले के प्रसव केन्द्रो की समीक्षा की। आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 6 माह से प्रसव सुविधा उपलब्ध नहीं हैं जबकि चिकित्सालय में 15 आयुष मेडिकल ऑफिसर पदस्थ हैं जिनमे से आठ महिला आयुष चिकित्सक हैं। इसके बाबजूद भी चिकित्सालय में प्राथमिक स्तर पर कोई काम नहीं किया जा रहा है। जबकि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए यह उपयोगी साबित हो सकता है। लम्बे समय से प्रसव सुविधा उपलब्ध न होने के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए अधीक्षक से इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।