महाराज बाड़ा लोगों के लिए दर्शनीय बने, इसके लिए आवश्यक है कि यहाँ की यातायात व्यवस्था बेहतर हो:- कलेक्टर
ग्वालियर:- ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा को अस्थायी अतिक्रमण से मुक्त करने के साथ ही यातायात को व्यवस्थित करने का कार्य किया जायेगा। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यह कार्य किया जायेगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन और नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने रविवार को महाराज बाड़े का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने भ्रमण के दौरान कहा है कि महाराज बाड़े पर अस्थायी रूप से व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को नगर निगम तत्काल हॉकर्स जोन में भेजने की कार्रवाई करे। इसके साथ ही बाड़े के आस-पास कम्पू पर स्थित हॉकर्स जोनों को और व्यवस्थित किया जाए। हॉकर्स जोन में जिन दुकानदारों द्वारा स्थायी निर्माण किया गया है, उसे निगम का अमला तत्काल हटाए। हॉकर जोन में अनाधिकृत रूप से व्यवसाय कर रहे लोगों को भी वहाँ से हटाया जाए। दुकानदारों को हॉकर्स जोन में प्रकाश, पानी और शौचालय की व्यवस्था मिले, यह भी नगर निगम सुनिश्चित करे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन से महाराज बाड़े पर आने वाले यातायात को और व्यवस्थित करने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि महाराज बाड़े पर यातयात के दवाब को कम करने की आवश्यकता को देखते हुए प्लान-वे में यातायात को संचालित किया जाए। इसके साथ ही महाराज बाड़े पर फुटकर दुकानदारों से चर्चा कर उन्हें हॉकर्स जोन में भेजने की कार्रवाई भी की जाए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महाराज बाड़े पर कई कार्य किए जा रहे हैं। यहाँ की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी स्मार्ट सिटी से कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर का ऐतिहासिक महाराज बाड़ा लोगों के लिए दर्शनीय बने, इसके लिए आवश्यक है कि यहाँ की यातायात व्यवस्था बेहतर हो। इसके साथ ही जगह-जगह पर छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा किया जा रहा व्यवसाय को भी व्यवस्थित स्थान देकर हटाया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने निरीक्षण के दौरान बताया कि महाराज बाड़े पर व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को हॉकर्स जोन में भेजा जायेगा, ताकि यातायात को व्यवस्थित किया जा सके। नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने नगर निगम के अमले को हॉकर्स जोन को व्यवस्थित करने तथा हॉकर्स जोन में पक्के निर्माण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए ।