भागवत कथा मे देखी मतदाता जागरूकता की पहल
श्योपुर:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत 12 मई को कराये जाने वाले मतदान की दिशा मे शत् प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता की हकीकत जानी। साथ ही कथा के दौरान वोट डालने के बारे मे मतदाताओ से चर्चा की और इलाके मे चल रहे मतदाता जागरूकता की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे को जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के झिरनिया, चकमजिदपुर, बुखारी, सूसवाडा, पहेला, रीछी, वर्धा आदि क्षेत्रो से आये श्रद्वालु एवं ग्रामीणो ने बताया कि इन गावों के मध्य स्थित मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञानयज्ञ का आयोजन 8वे दिन आज समापन है। इस ज्ञानयज्ञ एवं श्री दुर्गाजी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम श्रीश्री 108 श्री प्रवेश गिरि जी महाराज के सानिध्य में कराया गया है। हजारो की संख्या मे चल रहा है।
कलेक्टर ने भागवत कथा एवं श्री दुर्गाजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आचार्य श्री हरिओम जी महाराज वृंदावन धाम से आशीर्वाद लेते हुए चर्चा की तब उन्होने बताया कि कथा के दौरान आठ दिन तक बीच-बीच में श्रद्धालुओं और मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन के स्वीप प्लान मे मतदाता जागरूकता की अलख जगाई गई है। जिसमे मतदान दिवस 12 मई को मतदान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओ एवं मतदाताओ को जागरूक किया है।
इसी प्रकार चौखा वोट, निर्भीक और स्वतंत्र मतदान के लिए कोई मतदाता न छूटे की दिशा में इंटरवेल के दौरान कथा श्रवण के दौरान आए महिला, पुरूष एवं युवा मतदाताओं को देश के महा त्यौहार के अवसर पर मतदाता जागरूकता की दिशा में जन-जन को संदेश पहुचाया गया है। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में पर्चे भी उपलब्ध कराए गए। साथ ही बैनर लगाकर आने वाले महिला-पुरूष युवा मतदाताओं को 12 मई को वोट डालने के लिए प्रेरणा दी है।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे को श्री श्री 108 प्रवेश गिरी महाराज, निवाड़ी अखाड़ा के मण्डलेश्वर श्रीश्री 108 श्री अदुतहरी जी महाराज, एवं भण्डारा मे आये पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, पूर्व डीएसपी श्री शम्भू सिंह एवं क्षेत्र के ग्रामीण तथा मतदाताओ ने अवगत कराया कि यहां के प्रचीन स्थान पर आने जाने के लिए बिजली और सडक की सुविधा की आवश्यकता है। यह कार्य सांसद एवं विधायक निधि से कराया जा सकता है।