मतदाता जागरूकता अभियान सघन रूप से चलाये जाने के निर्देश
ग्वालियर:- जिले के सभी विकासखण्डों में 52 ग्राम पंचायतों में स्व-सहायता समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूहों की महिलाएं मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली में प्रत्येक वोट का विशेष महत्व है। अपने मत के प्रयोग के द्वारा मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। जिले के सभी विकासखण्डों की 52 ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा बताया गया यह अभियान मतदान दिवस तक निरंतर जारी रहेगा। जिले भर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली, मेंहदी, गायन प्रतियोगिता के माध्यम से समूह सदस्यों के द्वारा ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। साथ ही ईवीएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया जावेगा एवं मशीन द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया बताई जाएगी।