a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलकेन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदियों की मृत्यु उपरांत जाँच

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदियों की मृत्यु उपरांत जाँच

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदियों की मृत्यु उपरांत जाँच

ग्वालियर:- केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदियों की मृत्यु के कारणों की जांच श्री विनायक गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जेएमएफसी ग्वालियर द्वारा की जा रही है। बंदी रामहेत पुत्र मदन गुर्जर निवासी चौधरी का पुरा गोहद, जिला भिण्ड की मृत्यु 19 मार्च 2019 को हो चुकी है। मृत्यु की घटना के संबंध में आगामी पेशी दिनांक 27 अप्रैल 2019 तक जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर कोई भी व्यक्ति, संस्था अपने अभ्यावेदन, प्रमाणपत्र या साक्ष्य जाँच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
बंदी खमीर पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम मनपुरा, तहसील पिछोर, जिला शिवपुरी की मृत्यु 3 अप्रैल 2019 को हो चुकी है। उक्त व्यक्ति मृत्यु की घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति, संस्था अपना अभ्यावेदन, शपथपत्र, साक्ष्य 18 अप्रैल 2019 तक जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर जाँच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
बंदी रामस्वरूप पुत्र रामनाथ कुशवाह निवासी ग्राम जखौदिया, जिला दतिया की मृत्यु गत 2 अप्रैल 2019 को हो चुकी है। उक्त बंदी की मृत्यु के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति, संस्था को अपना अभ्यावेदन, शपथपत्र, साक्ष्य प्रस्तुत करना है आगामी पेशी दिनांक 18 अप्रैल 2019 प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर जाँच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति मान्य एवं स्वीकार्य योग्य नहीं होगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment