लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों को नोटिस
ग्वालियर:- कुष्ठ कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि श्री जेपी शर्मा एनएमए घाटी गांव एवं श्री आर.के. पाण्डे एनएमए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बरई द्वारा गत वर्ष मात्र एक कुष्ठ रोगी खोजने पर तथा श्री राजेन्द्र शर्मा एएनएम सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मोहना द्वारा कुष्ठ का एक भी प्रकरण ना खोजने पर एवं आरएफटी हुये मरीजों के हेल्दी कोन्टेक्ट का परीक्षण तथा सर्वे कार्य नहीं करने के कारण दो वेतन वृद्धि रोके जाने वावद संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. बिंदु सिंघल ने बताया कि ग्वालियर जिले को कुष्ठ मुक्त करने के लिए हम सब संकल्पित हैं। कुष्ठ रोग के भय को समाज से दूर करना है तथा सुन्न दाग-दब्बे वाले रोगी खोजकर उनको उपचार द्वारा कुष्ठ मुक्त किया जायेगा।