a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलतम्बाकू सेहत के लिए हानिकारक है

तम्बाकू सेहत के लिए हानिकारक है

तम्बाकू सेहत के लिए हानिकारक है

ग्वालियर :-कंज्यूमर वॉइस, नई दिल्ली और नेशनल सेंटर फॉरह्यूमन सेटलमेंट्स एंड एनवायरन एजमेंट (एनसीएचएसई), भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर में मंगलवार को तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल परिसर के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर किए गए अध्ययन की रिपोर्ट प्रस्तुत करना, साथ-साथ तंबाकू के खतरे से युवा पीढ़ी की सुरक्षा के लिए तंबाकू विक्रेता लाइसेंस और प्रभावी तंबाकू नियंत्रण उपायों का समर्थन करने के लिए हितधारकों को संवेदनशील बनाने के लिए चर्चा करना भी था।


कार्यक्रम की शुरुआत में श्री अविनाश श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर, एनसीएचएसई ने भारत और मध्य प्रदेश में तम्बाकू के सेवन की मात्रा और उनके स्वास्थ्य पर विशेष रुप से युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों (व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन और आपूर्ति और वितरण का निषेध) अधिनियम, 2003 (COTPA) लागू किया है। अधिनियम का कड़ाई से पालन होना चाहिए।


तम्बाकू के खतरे से युवा पीढ़ी की रक्षा के लिए जरूरतों और रणनीतियों पर पैनल चर्चा के दौरान, डॉ. आलोक पुरोहित, जिला नोडल अधिकारी, तम्बाकू नियंत्रण सेल, ग्वालियर, शिक्षा विभाग से श्री आई ए जैदी, ADEO, एवं श्री संगीता राजोरिया, सेंटर फॉर इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट से श्री उमेश वशिष्ठ, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राहुल शर्मा, एवं श्रीप्रकाश निमराजे ने अपने विचार साझा किये।
कार्यशाला में बताया गया कि COTPA के अनुपालन में आम नागरिकों का बड़ा योगदान होगा। यदि वे जागरूक हों, अपने आसपास धुम्रपान सम्बन्धी नियमों के उल्लंघन करने वालों की जानकारी सम्बंधित विभाग को दें, वे फोटो खीचकर जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण सेल डॉ. आलोक पुरोहित को मेबा. 9425735434 पर भेज सकते हैं जिससे कार्यवाही की जा सके। तम्बाकू का सेवन एक प्रमुख सामाजिक मुद्दा है, जिसे लाखों लोगों के जीवन को बचाने के लिए पहल करने की आवश्यकता है। कार्यशाला के दौरान तम्बाकू सेवन से बचाव पर जागरूकता करने वाली तीन लघु फिल्मों को भी दिखाया गया।
ओपन हाउस डिस्कशन में प्रतिभागियों ने वक्ताओं से सवाल-जबाब किये, कि कैसे तंबाकू के सेवन की आदत से छुटकारा पाया जा सकता है। कार्यशाला में ग्वालियर के प्रबुध्ध नागरिक, छात्र-छात्रायेँ, शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थानों विशेषकर डेंटल कॉलेज के छात्र छात्राओं आदि सहित लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्री रजनीश सक्सेना द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment