चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग पूरी सतर्कता से की जाए।
ग्वालियर:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने रविवार को बॉर्डर चैकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने मोहना क्षेत्र में बॉर्डर चेक पोस्ट का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को निर्देश दिए कि चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग पूरी सतर्कता से की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न नाको पर तैनात एसएसटी व एफएसटी की टीम पूरी निगरानी रखें। टीम इस प्रकार से कार्यवाही करें कि आने-जाने वाले आमजन को असुविधा ना हो। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाए। कोई भी संदिग्ध सामग्री मिलने पर जप्त करें।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने टीम के सदस्यों को स्पष्ट कहा है किसी भी प्रकार का संदेह लगने पर तुरंत कार्यवाही करें। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, वे अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहे और सतर्क रहें।