ठाठीपुर स्थित एनआरसी का निरीक्षण
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने रविवार को ठाठीपुर स्थित एनआरसी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि एनआरसी में भर्ती बच्चों की सही देखरेख की जाए, ताकि कुपोषित बच्चों को स्वस्थ किया जा सके। उन्होंने कहा है कि डिलेवरी के समय प्रारंभ में ही यह देखें कि बच्चे का वजन कितना है और उसका फॉलोअप किया जाए। एएनसी की जाँच रिपोर्ट का रिकॉर्ड रखें। गर्भवती महिला की लगभग 20 से 25 प्रकार की जाँच की जाती हैं, उनका रिकॉर्ड रखें। एनआरसी में डिस्प्ले कर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकारी निर्देशों एवं ज्ञानवर्धक जानकारी डिस्प्ले की जाए, ताकि माताओं को भी यह जानकारी रहे कि बच्चों को किस प्रकार पोषण प्रदान करना है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन चादर बदली जाएं। चार रंग की चादरों का इस्तेमाल करें। साथ ही पानी की टंकी की नियमित सफाई करवाएं। खान-पान में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि जिला अस्पताल में ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों के लिए महिला व पुरूषों की अलग-अलग लाईन बनाएं, ताकि किसी प्रकार की समस्या न आए। मरीजों को समय पर इलाज दिया जाए। इलाज के लिए आने वालों को यहां वहां न भटकना पड़े।