खराब हैंडपंप एवं नल-जल योजनाओं को शीघ्र चालू करावें-कमिश्नर

खराब हैंडपंप एवं नल-जल योजनाओं को शीघ्र चालू करावें-कमिश्नर

भिण्ड:-  चंबल संभाग के कमिश्नर डॉ.एमके अग्रवाल ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से नल-जल योजना एवं हैंडपंपों के संधारण की दिशा में संचालित किए जा रहे विशेष अभियान की तैयारियों और व्यवस्थाओं की पेयजल की दिशा में समीक्षा बैठक आज जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में ली।
बैठक में कलेक्टर डॉ जे विजय कुमार, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती, संयुक्त कलेक्टर श्री गणेश जायसवाल, श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, श्री डीके सिंह, एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, गोहद, श्री डीके शर्मा, मेहगांव श्री एमके शर्मा, अटेर श्री सिद्धार्थ पटेल, लहार श्री इकबाल मोहम्मद, जिले की जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
आयुक्त चंबल श्री एमके अग्रवाल ने कहा कि पेयजल की दिशा में खराब हैंडपंप एवं नल-जल योजनाओं को शीघ्र चालू कराया जावे। साथ ही सामान्य खराब एवं नल-जल योजनाएं शीघ्र चालू कराई जावे। कार्यपालन यंत्री पीएचई ने बैठक में बताया कि जिले में 20170 हैंडपंप लगाए गए हैं। जिनमें 18050 हैंडपंप चालू हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए अभी से समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल की अधिक समस्या रहती है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )