बाल श्रमिक मामले में मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश
ग्वालियर:- गुरूवार को श्रम विभाग, चाईल्ड लाईन तथा महिला एवं बाल विकास की टीम ने बाल श्रम के विरूद्ध अभियान चलाया है। इसी के तहत टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। बाल श्रम के विरूद्ध काम करने वाली टीम मैसर्स महेश टी कंपनी, मारूति चाय जनकगंज लश्कर क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुँची। इस दौरान श्रम निरीक्षक को दो बच्चे बाल श्रम करते हुए मिले। जिस पर श्रम विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ की। जिसका संस्थान संचालक व अन्य लोगों ने विरोध भी किया और मौके से बच्चों को भगा दिया। श्रम निरीक्षक पर अनाधिकृत पैसों की मांग का आरोप भी लगाया जा रहा है। इस घटना में दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग चौधरी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने तुरंत पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मजिस्ट्रीयल जाँच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य को सौंपी है। जिसमें प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सीएसपी लश्कर एवं सहायक श्रमायुक्त रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले की जांच कर 30 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार टीम विभिन्न बिंदुओं के आधार पर जाँच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।