a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलमीडिया प्रकोष्ठ मे लगे कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मीडिया प्रकोष्ठ मे लगे कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मीडिया प्रकोष्ठ मे लगे कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए गठित एमसीएमसी कमेटी के माध्यम से विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के अलावा केबल नेटवर्क प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं एफएम चैनल का अनुवीक्षण किया जा रहा है। समाचार पत्रों, टीव्ही चैनलों की मॉनीटरिंग के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एमसीएमसी कमेटी में लगे सभी कर्मचारियों को शुक्रवार को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय मोतीमहल में निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री जी एस मौर्य एवं संचार सहायक श्री एन. के. गुलाटी ने एमसीएमसी कमेटी में नियुक्त किए गए कर्मचारियों को निर्वाचन के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी श्री अभय ताम्बे भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में कर्मचारियों को किस प्रकार समाचार पत्रों और इलेक्ट्रोनिक चैनलों में प्रकाशित विज्ञापन एवं समाचारों की मॉनीटरिंग की जाना है, उसके संबंध में भी जानकारी दी गई।
अपर संचालक श्री जी एस मौर्य ने प्रशिक्षण में बताया कि निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज को किस प्रकार चिन्हित किया जायेगा। इसके संबंध में भी जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य में जो भी दायित्व सौंपे गए हैं वे सभी अधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने कार्य पर उपस्थित हों। इसके साथ ही उनके द्वारा देखे जा रहे चैनल तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों एवं समाचारों की बारीकी से मॉनीटरिंग कर उपलब्ध पंजी में अंकित करें।
संचार सहायक श्री एन. के. गुलाटी ने प्रशिक्षण में कर्मचारियों को बताया कि इलेक्ट्रोनिक चैनलों तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों और विज्ञापनों की प्रतिदिन जानकारी निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाती है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए यह आवश्यक है कि चैनलों पर प्रसारित समाचारों, विज्ञापनों के साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए विज्ञापनों और समाचारों का बारीकी से अध्ययन किया जाए और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
जनसंपर्क कार्यालय में गठित मॉनीटरिंग सेल में 24X7 के हिसाब से कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिन कर्मचारियों को चैनलों की मॉनीटरिंग के लिए तैनात किया गया है। वे सभी कर्मचारी अपना स्थान तभी छोड़ें जब उनका साथी उनके स्थान पर उपस्थित हो जाए। समाचार पत्रों की मॉनीटरिंग में लगे कर्मचारी भी अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ करें।
प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों द्वारा कार्य के संबंध में अनेक प्रश्न पूछे जिनका अपर संचालक श्री मौर्य एवं संचार सहायक श्री गुलाटी ने विस्तार से जवाब दिया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि निर्वाचन के संबंध में अगर कोई भी आशंका है तो उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल प्राप्त कर आशंका को दूर किया जाए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment