प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी

प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी

ग्वालियर:-  जिले में लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान संपादित कराने के लिये मतदाल दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में 10 अप्रैल तक प्रत्येक दिन दो सत्रों में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को प्रशिक्षित किया जायेगा। मतदान दलों के प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारी मतदान सम्पन्न कराने की बारीकियाँ सीखेंगे। प्रशिक्षण में आने वाले पीठासीन अधिकारी व पी-1 अधिकारी को अपने साथ ड्यूटी ऑर्डर एवं पहचान पत्र की एक प्रति साथ में लाना होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि जिन अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के लिये लगाई गई है वे अनिवार्य रूप से इस प्रशिक्षण में शामिल हों। साथ ही ध्यानपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने की बारीकियाँ सीखें। जो अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। विदित हो प्रशिक्षण के लिये मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये जा चुके हैं। मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में हर दिन प्रथम सत्र प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2 से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )