a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलमेला प्राधिकरण द्वारा विदाई समारोह सम्पन्न

मेला प्राधिकरण द्वारा विदाई समारोह सम्पन्न

मेला प्राधिकरण द्वारा विदाई समारोह सम्पन्न

ग्वालियर:-  ग्वालियर व्यापार मेले को सभी के सहयोग से और व्यवस्थित एवं भव्य बनाया जायेगा। ग्वालियर की पहचान ग्वालियर मेला दिन-प्रतिदिन उन्नति करे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। ग्वालियर संभाग के आयुक्त एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री महेशचंद चौधरी ने यह बात कही। ग्वालियर संभाग के आयुक्त पद से स्थानांतरित हुए निवर्तमान संभागीय आयुक्त एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी एम शर्मा का विदाई समारोह मंगलवार को मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने कहा कि ग्वालियर का मेला बहुत की प्राचीन और ऐतिहासिक मेला है। इस मेले में देश भर के व्यापारी अपना व्यापार करने आते हैं और बड़ी संख्या में सैलानी भी मेले का लुफ्त लेने आते हैं। इतने बड़े क्षेत्र में विकसित मेला प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों में संभवत: नहीं है। ग्वालियर वासियों को वर्ष भर मेले का इंतजार रहता है। इस मेले को वर्ष भर संचालित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। मुख्य मेले के साथ ही वर्ष भर छोटे-छोटे मेले आयोजित हों, इस पर सभी का सहयोग लेकर कार्य किया जायेगा।


संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने कहा कि श्री बी एम शर्मा के प्रयास से ग्वालियर व्यापार मेले ने इस वर्ष 500 करोड़ रूपए से अधिक का व्यापार किया है। इसे और बढ़ाने की दिशा में हम सब कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मेला प्राधिकरण और व्यापारी संघ दोनों के समन्वय और सहयोग से मेले की प्रगति के द्वार खोले जायेंगे।
निवर्तमान संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा कि इस वर्ष ग्वालियर व्यापार मेले ने 500 करोड़ रूपए का व्यवसाय किया है। इस व्यवसाय को और बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने व्यापारी बंधुओं, पत्रकार साथियों और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सार्थियों के साथ ही अन्य लोगों से भी मेले की उन्नति के संबंध में चर्चा की और उनके सुझाव जाने। सभी से चर्चा के दौरान जो उपयोगी सुझाव थे, उन पर अमल कर मेले को व्यवस्थित करने का प्रयास किया है। मेले के विकास में अभी और प्रयास किया जाना आवश्यक है। नवागत मेला अध्यक्ष श्री चौधरी बहुत ही अनुभवी अधिकारी हैं। उनके अनुभव का लाभ शहरवासियों को और मेला प्राधिकरण को मिलेगा और शहर विकास के साथ-साथ मेले का भी विकास होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में व्यापारी संघ के श्री महेश मुदगल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने मेले की पृष्ठभूमि पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही श्री बी एम शर्मा द्वारा मेले की प्रगति की दिशा में किए गए कार्यों की भी जानकारी दी। श्री मुदगल ने नए अध्यक्ष से भी मेले की प्रगति में विशेष रूचि लेकर कार्य करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के अंत में मेला सचिव श्री पी सी वर्मा ने आभार प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में व्यापारिक संघ के पदाधिकारी सर्वश्री महेश भदकारिया, रामबाबू कटारे, पुनियानी, उमेश उप्पल, महेन्द्र सेंगर, सतीश अग्रवाल, राजीव तिवारी, कल्ली पंडित, केदार जैन, प्रतीक सहित मेला प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया तथा श्री बी एम शर्मा एवं श्री महेशचंद चौधरी का शॉल-श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। मेला प्राधिकरण की ओर से श्री बी एम शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment